इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रणबीर और गोविंदा के गानों पर मचाया धमाल, देंखे वीडियो
शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खानएक बार फिर से सुर्खियों में छा गई हैं. माहिरा खान पर चढ़ता बॉलीवुड का खुमार नेटीजन्स के बीच में खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल, माहिरा खान एक दोस्त की शादी में रणबीर कपूर और गोविंदा के गानों पर कमर मटकाती हुई दिखाई दे रही हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
माहिरा खान ने रणबीर के गानों पर लगाए ठुमके!
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माहिरा खान का वायरल वीडियो उनके एक दोस्त के मेहंदी फंक्शन का है. वायरल वीडियो में माहिरा खान लाइम ग्रीन कलर के डिजाइनर लहंगे में पतली कमर लचकाती दिख रही हैं. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ‘डांस का भूत’ गाना बज रहा है. माहिरा खान का यह वीडियो सामने आने के बाद नेटीजन्स एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
गोविंदा के गानों पर भी लचका चुकी हैं कमरिया!
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का पहले भी एक वीडियो वायरल हो चुका है. उस वीडियो में माहिरा खान गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के हिट गाने ‘हुस्न है सुहाना’ पर डांस करती हुई नजर आई थीं. माहिरा खानI के इंस्टाग्राम पेज पर नजर डालेंगे को पाएंगे कि उनका बॉलीवुड गानों से कितना प्यार है. माहिरा खान अक्सर ही बॉलीवुड सॉन्ग्स पर डांस करती हुई नजर आ जाती हैं.