लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट, चाँदी में तेजी दर्ज, जानिए आज के रेट…
करीब ढाई साल बाद सोने के रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद अब इसमें गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट देखी गई. हालांकि चांदी के रेट में तेजी देखी गई. 24 जनवरी यानी मंगलवार को सोने की कीमत 57,322 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी. अगस्त 2020 में भी सोने की कीमत ने तेजी का रिकॉर्ड बनाया था और यह 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. अगर आपको हाल- फिलहाल में सोना खरीदना है तो यह सही समय है.
दोनों कीमती धातु में गिरावट
जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है. चांदी का रेट भी 80 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. गुरुवार को सर्राफा बाजार बंद रहा था. इससे पहले बुधवार को दोनों कीमती धातु में गिरावट देखी गई थी. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखी गई.
MCX पर सोना और चांदी दोनों टूटे
शुक्रवार दोपहर के समय मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 274. रुपये टूटकर 56688 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर देखा गया. वहीं, चांदी 43 रुपये की गिरावट के साथ 68589 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. इससे पहले बुधवार को बंद हुए कारोबारी सेशन में सोना 56962 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68676 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में मिला-जुला रुख
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में मिला-जुला रुख रहा. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से शुक्रवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 66 रुपये टूटकर 57062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी 456 रुपये मजबूत होकर 68350 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56834 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 52269 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 42797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.