मोहम्मद पर टिप्पणी करने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का किया घेराव
मुस्लिम समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने शहर के चंदन नगर थाना को घेरा। मोहम्मद पर टिप्पणी करने से नाराज थे। उल्लेखनीय है कि देश भर सहित इंदौर में भी शाहरूख खान की ‘पठान’ फिल्म को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया था। इंदौर में प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की थी।
इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई थी। पुलिस के अनुसार कस्तूर टाकीज पर विरोध प्रदर्शन के दौरान नारे लगे थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मोहम्मद पैगंबर को आपत्तिजनक शब्द कहे गए। पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम छत्रीपुरा थाना का है। वहीं पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
फिल्म ‘पठान’ आज हुई रिलीज
बता दें कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी यानि आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। विदेशों में ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है, जिससे फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन उम्मीद से बेहतर रहने की उम्मीद है।
दूसरी ओर, विवादों के बीच भारत में ‘पठान’ का क्रेज भी कम नहीं है। ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग कई दिनों से चल रही है। इसकी टिकटों की एडवांस बुकिंग काफी तेजी से हो रही है।