बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। इस बार बसंत पंचमी का त्यौहार 26 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी को बहुत सी जगह पर श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहते हैं। कहा जाता है कि इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है। इस दिन संगीत एवं ज्ञान की देवी की पूजा करनी चाहिए। इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य का आरम्भ करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन भूलकर भी पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। 

बसंत पंचमी के दिन क्या करें:-
1- बसंत पंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन किसी भी वक़्त कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है। 
2- बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थियों को भी मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए
3- बसंत पंचमी के दिन सबसे पहले प्रातः उठते ही अपनी हथेलियों को देखना चाहिए। कहा जाता है कि हथेलियों में मां सरस्वती का वास होता है।
4- मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए, उससे शुभ फल की प्राप्ति होती है। 
5- पूजा के वक़्त देवी सरस्वती की मूर्ति के सामने कलम रखें जिसका इस्तेमाल पूरे वर्ष करना चाहिए। उससे जीवन में कामयाबी प्राप्त होती है।
6- पूजा में सफेद एवं पीले रंग का इस्तेमाल अवश्य करें।

बसंत पंचमी के दिन क्या न करें:-
1- परिवार में किसी से झगड़ा न करें।
2- फसल न काटें एवं पेड़ न काटें।
3- मांसाहारी भोजन न करें और भूल से भी शराब का सेवन न करें।
4- बड़ों का अनादर न करें, उनकी कही बातों की अवहेलना न करें। 
5- इस दिन धूम्रपान से भी दूरी बनाकर रखें। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker