WhatsApp ने यूजर का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए ये जबरदस्त फीचर किया पेश, जानें कैसे….
WhatsApp का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं. यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए ऐप नए-नए फीचर्स लेकर आता है. लेटेस्ट 23.1.75 अपडेट में वॉट्सएप नई सुविधाओं को पेश करने जा रहा है, जो यूजर इंटरफेस को बढ़ाएगा. इसमें कई फीचर्स को शामिल किया जाएगा. नए फीचर्स में मैसेज योरसेल्फ फीचर, सर्च बाय डेट फीचर, ड्रैग एंड ड्रॉप टू शेयर इमेज फीचर शामिल हैं. इतने फीचर्स आते ही चैट करना और इस्तेमाल करना और आसान हो जाएगा. यह अपडेट Android और iOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
WhatsApp पर आ रहे दो धमाकेदार फीचर्स
नए अपडेट में दो फीचर्स की काफी चर्चा है. पहला फीचर सर्च बाय डेट और दूसरा फीचर ड्रैग एंड ड्रॉप टू शेयर इमेज फीचर. नए वर्जन के बारे में वॉट्सएप के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, यूजर्स अब कैलेंडर के जरिए एक निश्चित तारीख पर जाकर किसी खास मैसेज को सर्च कर सकेंगे. डिटेल में कहा गया है कि चैट सर्च करने के लिए डेट बॉय डेट भी जाया जा सकता है.
कैसे करें सर्च बाय डेट फीचर का इस्तेमाल
1. वॉट्सएप ओपन करके उस चैट पर जाएं जहां आप डेट से मैसेज सर्च करना चाहते हैं.
2. अब सर्च मैसेज पर टैप करें. राइट कॉर्नर पर कैलेंडर आइकन दिखाई देगा.
3. कैलेंडर आइकन पर टैप करें. साल और महीना चुनें जहां आप मैसेज सर्च करने के लिए स्क्रॉल करना चाहते हैं.
4. जम्प टू डेट पर क्लिक करते ही मैसेज उस तारीख पर ले जाएगा. वहां आप मैसेज देख सकेंगे.