शीजान खान की बहन फलक अस्पताल हुई भर्ती, पोस्ट शेयर कर माँ ने कही ये बात
तुनिषा शर्मा की मौत के बाद शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तब से शीजान पुलिस हिरासत में है और लगातार पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. वहीं अब शीजान खान की मां कहकशां फैजी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट के साथ कहकशां ने अपनी बेटी की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अस्पताल में भर्ती हैं. इस फोटो को शेयर कर कहकशां ने लिखा कि आखिर हमें किस बात की सजा मिल रही है. शीजान खान की मां का ये इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है.
अस्पताल में भर्ती हैं फलक नाज
शीजान खान (Sheezan Khan) की मां कहकशां फैजी (Kehekshan Faisi) ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें फलक नाज अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ कहकशां ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मुझे ये समझ में नहीं आ रहा है कि हमारे परिवार को किस बात की सजा मिल रही है और क्यों? मेरा बेटा शीजान बीते 1 महीने से बिना किसी सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है. मेरी बच्ची फलक अस्पताल में है और उसका छोटा भाई जो बच्चा है वो बीमार है. क्या किसी मां को किसी दूसरे बच्चे से प्यार करना गुनाह है?’
आखिर क्या है गुनाह?
शीजान की मां ने आगे लिखा- ‘क्या फलक को तुनिषा को छोटी बहन की तरह प्यार करना गुनाह था या फिर गलत था? शीजान और तुनिषा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था या गलत. क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने या फिर उससे प्यार करने का हक नहीं था क्योंकि हम मुस्लिम हैं. आखिर हमारा गुनाह क्या है?’