नौकरी में प्रमोशन के लिए बसंत पंचमी पर इस मंत्र का करें जाप
प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. वसंत पंचमी को श्री पंचमी तथा ज्ञान पंचमी भी बोलते हैं. मान्यता है कि सृष्टि के रचियता भगवान ब्रह्मा के मुख से बसंत पंचमी के दिन ही ज्ञान एवं विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं. इसी कारण इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. 26 जनवरी की प्रातः से ही बसंत पंचमी आरम्भ होगी तथा यह 26 जनवरी 2023 को ही मनाई जाएगी. हालांकि माघ शुक्ल पंचमी 25 जनवरी 2023 की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से आरम्भ होगी तथा इसका समापन 26 जनवरी को प्रातः 10 बजकर 28 पर होगा.
बसंत पंचमी पर इन मंत्रों के साथ करें देवी की पूजा:-
ज्ञान प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जप करें-
ओम् ऐं वाग्देव्यै विझहे धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्!!
* नौकरी और प्रमोशन के लिए इस मंत्र का जप करें:-
ओम् वद वद वाग्वादिनी स्वाहा
* परीक्षा में कामयाबी के लिए मां सरस्वती के चित्र के सामने यह मंत्र जपें:-
ओम् एकदंत महा बुद्धि, सर्व सौभाग्य दायक:!
सर्व सिद्धि करो देव गौरी पुत्रों विनायकः !!
* यह मंत्र कमजोर विद्यार्थी या उनके अभिभावक भी मां सरस्वती के चित्र के सामने 5 या 11 माला कर सकते हैं-
ओम् ऐं सरस्वत्यै नमः