WhatsApp पर यूजर्स अब खुद को भी कर सकेंगे मैसेज, जानिए फीचर्स के बारे में…
सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ चुका है. फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स में खुद को मैसेज किया जा सकता है. अब यह फंक्शनैलिटी वॉट्सएप पर शुरू हो चुकी है. लेटेस्ट अपडेट में यूजर ऐप के अंदर खुद को मैसेज कर सकते हैं. मैसेज योरसेल्फ काफी समय से वॉट्सएप पर जगह बनाने वाला था. लेकिन अब यह आ चुका है.
इस सुविधा की कई तरह के काम किए जा सकते हैं. जैसे याद रखने के लिए नोट्स बनाना, टु-डू लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट बनाना जैसी चीजें. लेटेस्ट अपडेट के रूप में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. यहां तक कि आप अपने लिए वॉयस मेमो भी छोड़ सकेंगे.
कैसे भेजें खुद को मैसेज
अगर आप खुद को वॉट्सएप मैसेज करना चाहते हैं तो आपको बस मेन्यू ओपन करना होगा और कॉन्टैक्ट्स में जाना होगा. उस लिस्ट में सबसे ऊपर आपका नाम नजर आएगा. उस पर टैप करके आप मैसेज कर सकतेहैं. सबसे अच्छी बात है कि जो मैसेज आप भेजेंगे, वो अपने आप सिंक हो जाएंगे. अगर आप किसी दूसके डिवाइस में वॉट्सएप ओपन करेंगे तो मैसेज दिखाई दे जाएंगे.
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप की जरूरत होगी. आप लैपटॉप में web.whatsapp.com/ पर जाएं. अगर आपको अपने वॉट्सएप पर यह फीचर नजर नहीं आ रहा है तो अपने ऐप को अपडेट कर लें.