RRR को ऑस्कर ना भेजे जाने पर SS राजामौली फिल्म फेडरेशन पर तंज़ कसते हुए कही ये बात
फिल्ममेकर एसएस राजामौली इन दिनों अमेरिका में अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ का ऑस्कर के लिए प्रमोशन कर रहे हैं. प्रमोशन के दौरान एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने फिल्म फेडरेशन पर निशाना साधा है. ‘आरआरआर’ निर्देशक ने एक हॉलीवुड रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए कहा कि ऑफिशियल तौर पर भारत की तरफ से ‘छेलो शो’ की एंट्री हुई है लेकिन ‘आरआरआर’ के ऑस्कर जीतने के ज्यादा चांस हैं.
एसएस राजामौली ने इंटरव्यू में कही ये बातें
एसएस राजामौली ने अमेरिका में हॉलीवुड रिपोर्टर से ‘आरआरआर’ की इंटरनेशनल लेवल पर मिल रही पॉपुलैरिटी और अवार्ड के बारे में बात की है. इंटरव्यू में जब एसएस राजामौली से यह सवाल हुआ कि क्या आपके लिए यह निराशाजनक था कि भारत की तरफ से आरआरआर को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए नहीं भेजा गया. एसएस राजामौली ने जवाब देते हुए कहा, ‘जी हां, यह बहुत निराशाजनक था लेकिन हम उनमें से नहीं हैं जो चुपचाप बैठकर ऐसा होने देते…’
एसएस राजामौली ने तंज कसते हुए कहा, ‘जो हो गया सो हो गया, हमें आगे बढ़ना है. मैं इसलिए भी खुश हूं कि छेलो शो एक भारतीय फिल्म है और इसका सेलेक्शन ऑस्कर के लिए हुआ है लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि आरआरआर के जीतने के चांस ज्यादा हैं. राजामौली ने साथ ही कहा कि अमेरिका में तो सभी को ऐसा ही लगता है…’
ऑस्कर के लिए खूब एक्साइटेड हैं SS Rajamouli
आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिलने के बाद से एसएस राजामौली समेत फिल्म की पूरी टीम खूब एक्साइटेड है. फिलहाल राजामौली ने अपनी पूरी जी जान आरआरआर को अमेरिका में प्रमोट करने में झोंक रखी है.