खंडवा हरदा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे पर दो बसों की हुई टक्कर, 40 से ज्यादा घायल
खंडवा हरदा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे पर दो बसों की जोरदार टक्कर में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद पंहुची पुलिस (MP Police) ने घायलों को अस्पताल पंहुचवाया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में दोनों बसों में टक्कर हुई है. इसके अलावा आपको बता दें कि घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दो लोगों की मौत की खबर
बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद पंहुची हरसूद पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पंहुचाया गया है. जहां पर उनका ईलाज चल रहा है. आपको बता दें कि हादसे में घायल होने वाले लोगो में स्कूली बच्चे भी शामिल है….