सिडनी एयरपोर्ट पर क्वांतस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पढ़े पूरी खबर

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से सिडनी आ रही क्वांतस विमान सुरक्षित सिडनी एयरपोर्ट पर लैंड की गई। कई आउटलेट्स ने बताया कि प्रशांत महासागर के ऊपर इसका इंजन फेल हो गया था, जिसके बाद क्वांतस विमान ने सिडनी एयरपोर्ट पर एक ‘इमरजेंसी’ संदेश जारी किया था।

‘इमरजेंसी’ संदेश किया गया था जारी

क्वांतस विमान के ‘इमरजेंसी’ संदेश के बाद सिडनी एयरपोर्ट पर मेडे अलर्ट जारी किया गया था। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, क्वांतस विमान द्वारा अलर्ट मिलने के बाद एंबुलेंस सिडनी एयरपोर्ट के पास तैयार किए गए। एयरसर्विसेज ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, जब कोई उड़ान गंभीर और आसन्न खतरे में होती है और तत्काल सहायता की आवश्यकता होती है, तो एक मेडे कॉल जारी की जाती है।

विमान में सवार 100 से अधिक यात्री

एक प्रवक्ता के अनुसार, क्वांतस विमान में 100 से अधिक यात्री सवार थे। इमरजेंसी संदेश के बाद सिडनी एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस सेवाओं को तैयार किया गया। एंबुलेंस सेवा की प्रवक्ता ने ऑकलैंड से उड़ान भरने वाली QF144 को लेकर कहा कि, ‘पैरामेडिक्स को बुलाया गया है।’ सूचना मिलने के बाद सभी हवाईअड्डे पर पहुंच गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker