बिहार: शराब धंधेबाज को पकड़ने के दौरान उत्पाद विभाग के जवान की डूबने से मौत
मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी में जुटे उत्पाद विभाग के एक जवान की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना सकरा-मुशहरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके की बताई जा रही है। जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक जवान दीपक कुमार भागलपुर के रहने वाले थे। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है।
नदी में धंधेबाज को पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम सकरा के दरधा इलाके में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी कर रही थी। उत्पात विभाग की एक टीम नाव पर सवार होकर बूढ़ी गंडक नदी में उतरी। इस दौरान एक धंधेबाजों नदी में कूद गया। उसे पकड़ने के लिए जवान भी नदी में कूदे। इसी क्रम में जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं धंधेबाज भाग निकला।
जवान की मौत को लेकर हत्या की अटकलें भी तेज
हालांकि, चर्चा यह भी है कि शराब धंधेबाजों द्वारा जवान की हत्या की गई है। फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। जवान के मौत की सूचना मिलने के बाद डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय, डीएसपी नगर राघव दयाल व उत्पाद अधीक्षक संजय राय एसकेएमसीएच पहुंच गए हैं।