Lenovo ने भारत में अपना लेटेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lenovo ने भारत में अपना लेटेस्ट 2-इन-1 लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Yoga 9i है. उसमें 13वीं जनरेशन का Intel Core i7 चिपसेट है और इसमें 4K OLED स्क्रीन के साथ 14 इंच का ऑप्शन है. खास बात है कि यह लैपटॉप टैबलेट में तब्दील हो जाएगा. इसे स्टैंड या टेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, आइए जानते हैं Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop की कीमत और फीचर्स…

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop Specifications

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop में 14 इंच का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो 4K रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. लैपटॉप में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज है. लैपटॉप में स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन फीचर्स के साथ 2MP हाइब्रिड FHD और इन्फ्रारेड कैमरा है. बैटरी भी जबरदस्त मिल रह है. इसमें 75Wh की बैटरी मिलती है, जो 10 घंटे तक लगातार चल सकती है.

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop Features

डिस्प्ले में 60hz का रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो है. इसके अलावा 400निट्स की ब्राइटनेस मिली है. Lenovo Yoga 9i core i7 प्रोसेसर में 12 कोर (4 परफॉर्मेंस + 8 कुशल/16 थ्रेड्स) हैं. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें  ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6E शामिल है. लैपटॉप में हेडफोन जैक के साथ 2 USB-C, 1 USB-A Gen 3.2 और 1 USB-C 3.2 Gen 2 पोर्ट हैं. लैपटॉप में चार स्पीकर्स मिलते हैं, जो शानदार साउंड देते हैं. 

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop Price In India

Lenovo Yoga 9i 2-in-1 Laptop की भारत में रिटेल प्राइज 1,74,990 है. लैपटॉप भारत में 29 जनवरी से सेल पर जाएगा. लैपटॉप को दो कलर (स्टॉर्म ग्रे और ओटमील) में लॉन्च किया गया है. लैपटॉप को Amazon, Croma और Reliance जैसे अन्य ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker