वाराणसी में 17 जनवरी से बैलून और बोट फेस्टिवल का होगा शुरू, जानें क्या हैं खास

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कल यानी 17 जनवरी से 4 दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। बैलून फेस्टिवल के अलावा बोट फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है। तो अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पहले कभी वाराणसी नहीं आए हैं, तो ये अच्छा मौका है इस शहर को एक्सप्लोर करने का। हॉट एयर बैलून और बोट रेस आपके वाराणसी ट्रिप को बना देंगे यादगार।  

फेस्टिवल में क्या होगा खास?

बैलून फेस्टिवल की शुरुआत 17 जनवरी से होगी और इसका समापन 20 जनवरी को होगा। इस बार होने वाले बैलून फेस्टिवल में एससीओ देशों (शंघाई सहयोग संगठन) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जिसके लिए पर्यटन विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

– विभाग के मुताबिक, बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे। जिसके लिए पर्यटन विभाग ने पोलैंड, फिनलैंड, इटली, यूके और यूएस के पायलटों को निमंत्रण भेजा है। इस हॉट एयर बैलून के जरिए टूरिस्ट्स 5 से 7 किलोमीटर तक का सफर आसमान में कर पाएंगे।

हॉट एयर बैलून की कीमत

हॉट एयर बैलून की सैर के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। हॉट एयर बैलून की राइड के लिए एक व्यक्ति को 500 रुपए देने होंगे। 

कितने देर की होगी हॉट एयर बैलून राइड? 

500 रुपए में आप पूरे 45 मिनट हॉट एयर बैलून राइड ले सकेंगे। जिसमें आप वाराणसी के मनमोहक नजारों का आराम से दीदार कर पाएंगे। 

उड़ान के लिए स्थान

उड़ाने के लिए तीन जगह निर्धारित किए गए हैं। इनमें एक गंगा पार डोमरी, दूसरा है सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज स्कूल कैंपस कमच्छा और तीसरा है संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम। 

क्या है हॉट एयर बैलून?

यह बैलून अमूमन सिंथेटिक गुब्बारा होता है जिसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी होती है। इस बास्केट में यात्री सवार होते हैं। बैलून में सेफ्टी गियर भी लगे होते हैं और यह हवा उड़ता है। आसमान से आप नीचे का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker