कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए कितना मिलेगा वेतन
इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में असिस्टेंट कमांडेंट (AC) बनने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL-SSA), टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स), और लॉ 01/2024 बैच के लिए कैंडिडेट्स से इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य एवं इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर 25 जनवरी, 2023 से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन कोस्ट गार्ड के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक https://joinindiancoastguard.cdac.in पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Indian Coast Guard AC Recruitment 2023 Notification PDF के माध्यम से इन पदों से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन को सरलता से चेक कर सकते हैं. Indian Coast Guard इस भर्ती अभियान के तहत कुल 71 पदों को भरेगा.
Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए याद रखने वाली तिथि:-
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन 25 जनवरी से कर सकेंगे तथा आवेदन जमा करने की आखिरी दिनांक 9 फरवरी होगी.
Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए पदों की संख्या:-
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 71 पद भरे जाएंगे.
Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क:-
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के आवेदन शुल्क के तौर पर 250/- रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी/एसटी श्रेणी के कैंडिडेट्स को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा.
Indian Coast Guard Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा:-
CPL (एसएसए) को छोड़कर सभी पदों के लिए कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1998 से 30 जून 2022 के बीच होना चाहिए. CPL (एसएसए) के लिए कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1998 से 30 जून 3 2004 के बीच होना चाहिए. आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
Indian Coast Guard AC Recruitment 2023 के लिए पद का नाम और योग्यता:-
जनरल ड्यूटी (जीडी)- कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (12वीं कक्षा या स्नातक में गणित और भौतिकी) की डिग्री होनी चाहिए.
CPL (एसएसए)- कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता बोर्ड से कक्षा 10वीं पास (भौतिकी और गणित) / डिप्लोमा + वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस होना चाहिए.
टेक (इंजीनियरिंग)- आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ब्रांच में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
टेक (इलेक्ट्रिकल)- कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए संबंधित फील्ड में बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.
लॉ- कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए.
Indian Coast Guard AC Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया:-
तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण सम्मिलित हैं:
चरण I: सीजीसीएटी (लिखित परीक्षा)
चरण II: प्रारंभिक चयन बोर्ड (PSB)
चरण III: अंतिम चयन बोर्ड (FSB)
चरण IV: चिकित्सा परीक्षा
स्टेज वी: इंडक्शन