कोरोना केंद्र घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए ED ऑफिस में BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल
BMC आयुक्त, इकबाल सिंह चहल कथित कोविड 19 केंद्र घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे है। बता दें कि 15 जनवरी को ईडी ने इकबाल सिंह चहल को समन भेजा था। उन्हें सोमवार यानी की आज पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
कोविड सेंटर घोटाला मामले में होगी पूछताछ
बता दें कि इकबाल सिंह चहल को ईडी द्वारा यह समन कथित कोविड सेंटर घोटाला मामले में भेजा गया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कोरोना काल में कोरोना सेंटर में मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीदने के मामले में घोटाले का आरोप लगाया था।
क्या है कोविड सेंटर घोटाला मामला?
100 करोड़ के कथित कोविड सेंटर घोटाले में पूछताछ के लिए BMC कमिश्रर इकबाल चहल से पूछताछ की जा रही है। चहल पर आरोप है कि उन्होंने कोविड सेंटर के कॉन्ट्रैक्ट बेनामी कंपनियों को दिया था। कोरोना काल के दौरान बीएमसी ने कोविड सेंटर में मेडिकल सर्विस के लिए कई बाहरी कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इसमें से ज्यादातर कंपनियों को मेडिकल फील्ड में कोई अनुभव नहीं था, फिर भी इन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। ये 100 करोड़ का घोटाला था।