16 जनवरी 2023 का राशिफल:- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन…
आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं जो अपने दिन की शुरुआत एक अच्छी सुबह और राशिफल के साथ न करना चाहता हो, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है आज यानि 16 जनवरी 2023 का राशिफल…
मेष राशि– होटल बिजनेस में अच्छी खबर मिल सकती है। जॉब करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। सप्ताहांत पर सेहत का मामले में दिन बेहतर रहेगा लेकिन फिर भी सतर्क रहें। वासी, सुनफा, एन्द्र और बुधादित्य योग के बनने से नई जॉब की स्थिति बन सकती है।
वृषभ राशि- बिजनेस में आप हर मुश्किल परेशानी को आसानी से हल कर पाएंगे। वर्कस्पेस पर सर्तक रहते हुए आप अपने कार्य को पूरा करेंगे। परिवार में सभी के साथ आपकी अच्छी बनी रहेगी।
मिथुन राशि– बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से बिजली उपकरणों से जुड़े बिजनेस मैं आपके हाथ लाभ होगा। वर्कस्पेस पर कई दिनों से की जा रही कठोर परिश्रम से ट्रांसफर और प्रमोशन के चांस बन सकते हैं।
कर्क राशि- वेब डिजाइनिंग और प्रिंट मीडिया बिजनेस में आपको सर्तक रहना होगा। वर्कस्पेस पर आपको कठोर परिश्रम के साथ अतिरिक्त समय देना पड़ेगा। सप्ताहांत पर तीसरा व्यक्ति की एंट्री से परिवार का महौल गड़बड़ा सकता है।
सिंह राशि- बिजनेस में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। आप बिजनेस में किसी तरह का रिस्क ले सकते है। ऑफिस में मीटिंग में बिजी रहेगें। यात्रा का भी योग बना हुआ है। आपके अधुरे कार्य पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
कन्या राशि– पार्टनरशिप बिजनेस में आपको लाभ होगा। जिसे आप सही जगह पर निवेश करेंगे। वर्कस्पेस पर प्रमोशन के चांस बन सकते है। आत्मविश्वास से आपके हर कार्य बनते जाएंगे।
तुला राशि- पूर्व में किए गए निवेश से आपको लाभ होगा जिससे आपके बिजनेस की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वर्कस्पेस पर आपको नए अवसर हाथ लग सकते हैं। यात्रा के समय नए लोगों से मुलाकात हो सकती है।
वृश्चिक राशि- वर्कस्पेस पर टीम लीडर के साथ विवाद न करें। महत्वपूर्ण निर्णय के लिए ये समय ठीक नहीं है। परिवार में बहस भरा दिन रहेगा। लव और दांपत्य जीवन में आपको संबंधों में ईमानदारी रखने की जरूरत है।
धनु राशि- बुधादित्य, वासी, एन्द्र और सुनफा योग के बनने से मेडिकल और सर्जिकल बिजनेस में आपको किसी विदेशी कंपनी से ऑर्डर मिल सकता है। सप्ताहांत पर आपके वर्क को लेकर बॉस आपको प्रोत्साहित करेंगे।
मकर राशि- होटल, फूड आदि से जुडे बिजनेस में अचानक मांग बढ़ सकती है। जिससे पुराना नुकसान भी पूरा कर सकते हैं। वर्कस्पेस पर पूरे दिन उत्साह से भरपूर रहेंगे। बदलते को मौसम को ध्यान में रखें सर्दी की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
कुंभ राशि- बुधादित्य, एन्द्र, सुनफा और वासी योग के बनने से बिजनेस में आपको अच्छा खासा धन लाभ होगा। परिवार बिजनेस को नए तरह से शुरुआत करने में आप सफल होंगे। किसी ऑर्डर के लिए ऑफिस से जुड़े कार्यों को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है।
मीन राशि- मार्केटिंग बिजनेस में आपको सर्तक रहना होगा। वर्कस्पेस पर आलस के चलते किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है। यात्रा में आपको कुछ बदलाव करने होंगे।