एक ही तरह के चावल खाकर हो चुके हैं बोर, तो ट्राई करें टेस्टी मेथी राइस

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • एक कप चावल
  • 250 ग्राम मेथी के पत्ते
  • आधा कप हरी मटर
  • जरूरत के लिए तेल या घी
  • एक बारीक कटा टमाटर
  • एक बारीक कटा प्याज
  • दो कटी हरी मिर्च
  • एक अदरक का टुकड़ा
  • 7-8 लहसुन
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर
  • आधा चम्मच गरम मसाला
  • आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच जीरा
  • 2-3 छोटी इलायची
  • स्वादानुसार नमक
  • धनिया पत्ती (गार्निश के लिए)

विधि :

  • सबसे पहले चावल को कुकर में अच्छे से पका लें। ध्यान रखें कि इस दौरान चावल ज्यादा गीले न बनें।
  • अब एक पैन में तेल या घी डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म करें
  • इसके बाद पैन में जीरा डालें और फिर अदरक, हरी मिर्च, छोटी इलायची, लहसुन डालकर अच्छे से भूनें।
  • अब इसमें प्याज डालकर तब तक पकाएं जब तक यह गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
  • इसके बाद टमाटर डालकर इसे अच्छे से पकाएं और फिर मेथी और मटर के दाने भी भुन लें।
  • कुछ देर पकाने के बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डाल दें।
  • अब इस तैयार मिश्रण को एक बर्तन में अलग निकाल लें।
  • इसके बाद पैन में थोड़ा सा घी या तेल डालकर इसमें पके हुए चावल और मेथी का मिश्रण डाल दें।
  • कुछ देर तक पकाने के बाद इसे धनिया पत्ती के गार्निश करें।
  • अब गर्मागर्म टेस्टी और हेल्दी मेथी राइस सब्जी या चटनी के साथ लुत्फ उठाएं।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker