महाराष्ट्र में हथियारों की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने परवेज आलम को किया अरेस्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगाँव में घातक हथियारों की बड़ी खेप बरामद हुई है। इस सिलसिले में महाराष्ट्र पुलिस ने परवेज आलम नामक एक शख्स को पकड़ लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि, परवेज इन हथियारों के साथ अजमेर से आ रही बस में सफर कर रहा था, फ़िलहाल जांच जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अजमेर से मालेगाँव लाए जा रहे घातक हथियारों की खेप को शहर में एंट्री करने से पहले ही जब्त कर लिया। 

जानकारी के अनुसार, पवारवाडी पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर नाका लगाकर अजमेर से आ रही बस की चेकिंग ली। इस दौरान बस से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने हथियारों को जब्त कर 29 वर्षीय परवेज आलम को अरेस्ट कर लिया। आरोपित परवेज के खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, परवेज मालेगाँव के रसूलपुरा का निवासी है। पुलिस अधीक्षक (SP) अनिकेत भारती ने बताया है कि 10 जनवरी, 2023 को गुप्त सूचना के आधार पर पवारवाडी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, पवारवाडी थाने को जानकारी मिली थी कि अजमेर से घातक हथियारों की खेप मालेगाँव लाई जा रही है। सूचना मिलते ही निरीक्षक सुधीर पाटिल ने अपनी टीम के साथ मुंबई-आगरा हाईवे पर नाकेबंदी लगा दी। जैसे ही अजमेर से नासिक जा रही ट्रेवल बस मालदे शिवार पहुँची, पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया। इस दौरान एक बैग से 8 तलवारें, 8 दस्ताने, दस बड़े चाकू सहित 31 प्रकार के धारदार हथियार मिले। 

हथियार जब्त कर पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन हथियारों को मालेगाँव में किस जगह पर पहुँचाया जा रहा था। जब्त किए गए हथियारों की कीमत लगभग 17,400 रुपए आंकी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में महाराष्ट्र के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों जैसे नांदेड़, औरंगाबाद और जलगाँव से कई हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker