चिमनियों से निकलने वाले धुएं से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा में उद्योगों के प्रदूषण से परेशान रसमडा के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर नेशनल हाईवे पर आवागमन बाधित कर दिया हैl हाईवे पर करीब घंटे भर से जाम लगा हुआ है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में बालाजी इंडस्ट्रीज, टाप वर्थ, रायपुर स्टील का प्लांट लगा हुआ हैl यहां चिमनियों से निकलने वाले धुएं के प्रदूषण से ग्रामीण परेशान हैl

ग्रामीण इस समस्या का निराकरण करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं l पिछले दिनों जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में भी यह मामला उठा थाl गुरुवार को ग्राम रसमड़ा के सरपंच ममता साहू और जनपद सदस्य अजय वैष्णव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दियाl मौके पर जिला उद्योग विभाग के अधिकारी पहुंचे हैंl मामले को लेकर वे प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर रहे हैंl

आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मौके पर पुलिस ने लाठी लहराकर भीड़ को तितर बितर कर दियाl मामले में सरपंच ममता साहू, जनपद सदस्य अजय वैष्णव सहित आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में ले लियाl इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गयाl

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker