शादियों के सीजन से पहले ही सोने- चाँदी की कीमतों मे आई तेजी, जानें आज के रेट
सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर है. शादियों के सीजन से पहले ही गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 55,700 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा चांदी की कीमतें भी 68,600 के करीब नजर आ रही हैं.
सोना हुआ महंगा
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 55,784 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. आज गोल्ड का भाव 55,819 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में यह रेट 174 रुपये टूटकर 55,690 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई महंगी
इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज चांदी का भाव 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 68,649 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 545 रुपये बढ़कर 68,355 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में महंगा होगा सोना
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर गोल्ड की कीमतों में तेजी दिख रही है. यहां पर सोने का भाव 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,876.74 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो यहां पर 0.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद चांदी की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस हो गई है.