चार धाम की यात्रा पर निकली बस में ओडिशा में पहुंचते ही लगी भीषण आग

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के शहर ग्वालियर से चार धाम की यात्रा पर निकली बस में ओडिसा के शहर पूरी पहुंचते ही लगी भीषण आग, अच्छी बात यह रही की किसी यात्री को ज्यादा चोट नहीं आई है। बस में अचानक ही आग लग गई, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी।

बस में करीब 35 से 40 यात्री मौजूद थे, जो पूरी में भगवान जग्गनाथ के दर्शन करने जा रहे थे, तभी अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, यात्री अपना-अपना सामान छोड़कर इमरजेंसी गेट से और बस के कांच तोड़ कर बाहर निकले। स्थानीय लोगो ने यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ यात्री आग की वजह से घायल हुए है पर गंभीर रूप से नहीं, वही सभी यात्रियों का सामान जल कर ख़ाक हो गया। 

बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने घटना की जानकरी और वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए, यात्रियों का ध्यान रखने के लिए आभार प्रकट किया। सीएम ने कहा, सरकार सभी यात्रियों के साथ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker