उर्वशी रौतेला ने बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शेयर, लोगों ने किया ट्रोल
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। उर्वशी रौतेला ने इसमें उन्हें थाई हाई स्लिट वन पीस ड्रेस पहनकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने स्टाइलिश गॉगल भी लगा रखा है और एक महंगा बैग भी ले रखा है। इसके अलावा उन्होंने हाई हील्स पहन रखी है। उन्होंने काफी ज्वेलरी भी पहन रखी है।
उर्वशी रौतेला ने लिखा है, ‘लाइफ बहुत ज्यादा कॉन्प्लिकेटेड है’
उर्वशी रौतेला ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘सिंपल फिट क्योंकि लाइफ बहुत ज्यादा कॉन्प्लिकेटेड है।’ इसके साथ उन्होंने चियर्स की इमोजी भी शेयर की है। उर्वशी रौतेला ने तस्वीरें 29 मिनट पहले शेयर की है, जिसे 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। वहीं, तस्वीरों पर 15 सौ के लगभग कमेंट किए गए हैं। कई लोगों ने तस्वीरों पर दिल और आग की इमोजी शेयर की है।
‘रेखा-अमिताभ के बाद अब उर्वशी और ऋषभ की कहानी दुनिया सुना करेगी’
उर्वशी रौतेला को इसे लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है। एक ने लिखा है, ‘जबसे भाई हॉस्पिटल में है अपना, तब से आप ज्यादा ही पोस्ट कर रही हो।’ एक ने लिखा है, ‘उर्वशी चचली ऋषभ पंत का हाल पूछने।’ एक ने लिखा है, ‘रेखा-अमिताभ के बाद अब उर्वशी और ऋषभ की कहानी दुनिया सुना करेगी।’ एक ने लिखा है, ‘ऋषभ भैया ना आएंगे हाथ आपके।’
उर्वशी रौतेला पर ऋषभ पंत को स्टॉक करने का लग चुका हैं आरोप
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला ने हाल ही में कोकिलाबेन अस्पताल की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत अपना इलाज करा रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। कई लोगों ने उन पर ऋषभ पंत की प्राइवेसी भंग करने और उन्हें स्टॉक करने का भी आरोप लगाया। इस बीच उर्वशी रौतेला ने कई और तस्वीरें शेयर कर बिना ऋषभ पंत का नाम लिए उनके लिए प्रार्थना करने की भी बात कही थी। अब उन्होंने इस नए क्रिप्टिक पोस्ट से फिर सभी को चौंका दिया है।