बीते 6 महीने में 140 पर्सेंट चढ़ गए हैं सरकारी कंपनी के शेयर, पढ़े पूरी खबर

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बताया है कि उसे गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को गुजरात मेट्रो से मिला यह प्रोजेक्ट 166 करोड़ रुपये का है। इस प्रोजेक्ट को 22 महीने में पूरा किया जाना है। सरकारी कंपनी ने BSE फाइलिंग में बताया है कि रेल विकास निगम-ISC प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड JV को लेटर ऑफ ऐक्सप्टेंस (LOA) मिला है। यह एलओए, एलेवेटेड और अंडरग्राउंड सेक्शंस में सरथाना से ड्रीम सिटी तक बैलस्टलेस ट्रैक के डिजाइन, सप्लाई इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है। 

6 महीने में 140 पर्सेंट चढ़ गए हैं सरकारी कंपनी के शेयर
सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 140 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम के शेयर 6 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को बीएसई में 73 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। रेल विकास निगम के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.15 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है। 

3 साल से कम में शेयरों ने दिया 470 पर्सेंट का रिटर्न
पब्लिक सेक्टर कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने पिछले 3 साल से भी कम में इनवेस्टर्स को 470 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को बीएसई में 73 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 107 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। रेल विकास निगम का मार्केट कैप करीब 15,210 करोड़ रुपये है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4908.90 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 298.58 करोड़ रुपये था। 

कंपनी को मालदीव में मिला है 1544 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी रेल विकास निगम को पिछले दिनों मालदीव में 1544 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट मालदीव में UTF हॉर्बर प्रोजेक्ट के लिए है। रेल विकास निगम लिमिटेड, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के तहत कैटेगरी-1 मिनी रत्न CPSE है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker