सितंबर में होगा एशिया कप 2023 का आयोजन,  सामने आया ये अपडेट

 एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने गुरुवार को कहा कि 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप इस साल सितंबर में होगा, हालांकि इसके कार्यक्रम और मेजबान देश की घोषणा अभी नहीं की गई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने साल 2023 से साल 2024 के बीच होने वाले टूर्नामेंट्स का क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया.

एक ही ग्रुप में IND-PAK 

एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में होगा. वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. अभी इसके फुल शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने ट्वीट करते हुए बताया है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं.

एशिया कप 2023 में छह टीमें होंगी जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर टीम को मौका मिलेगा. 

ACC चीफ जय शाह ने किया ट्वीट 

BCCI सचिव और ACC अध्यक्ष जय शाह ने अगले दो साल के लिए कैलेंडर जारी करते हुए कहा, ‘यह कार्यक्रम इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है. यह क्रिकेट के लिए अच्छा समय है.’

ये टूर्नामेंट्स भी होंगे आयोजित 

ACC द्वारा घोषित दो साल के चक्र (2023-2024 के बीच) के दौरान कुल 145 एकदिवसीय और टी20 मैच खेले जाएंगे. इसमें 2023 में 75 और 2024 में 70 मैच होंगे. इसके अलावा कैलेंडर में एमर्जिंग (अंडर-23) एशिया कप की भी वापसी हुई है. इस साल जुलाई में पुरुषों के आठ टीमों के टूर्नामेंट को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा. अगले साल दिसंबर यह टूर्नामेंट टी 20 प्रारूप में होगा.

इस साल जून में होने वाला महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 प्रारूप में होगा जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी. 

इस बात को लेकर हो रहा विवाद 

पाकिस्तान इस साल एशिया कप का मूल मेजबान है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण वहां खेलने का इच्छुक नहीं है. तत्कालीन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई के रुख का विरोध किया था और यहां तक कि भारत में 50 ओवर के विश्व कप के बहिष्कार की धमकी भी दी थी. 

PCB में हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद रमीज की जगह नजम सेठी के आने से इसमें कुछ सकारात्मक विकास हो सकता है. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker