अब ICICI Bank के ग्राहक होंगे मालामाल, फिक्स डिपाजिट कराने पर पहले से होगा तगड़ा मुनाफा…

निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई ने नए साल में अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है। अब ग्राहकों को फिक्स डिपाजिट कराने पर पहले से अधिक मुनाफा होगा। बैंक ने बल्क एफडी का इंटरस्ट रेट बढ़ा दिया है। अब 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक के फिक्स डिपॉजिट पर पहले से अधिक ब्याज मिलेगा।

आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर नई दरें अपलोड कर दी गई हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि यह 2 जनवरी 2023 से प्रभावी है। ब्याज दरों में होने वाले बदलाव के बाद 7 दिन से 10 वर्ष तक में परिपक्व होने वाले फिक्स डिपॉजिट पर 4.5 फीसद से लेकर 6.75 फीसद तक का ब्याज मिल पाएगा।

क्या हैं नई दरें

15 महीने से लेकर 2 साल के बीच की अवधि के फिक्स डिपॉजिट पर आईसीआईसीआई बैंक 7.5 फीसद का ब्याज देगा। इसके अलावा 7 दिन से लेकर 29 दिन में मच्योर होने वाली थोक एफडी पर 4.5 फीसद और 30 दिन से 45 दिन में परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.25 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। 46 से 60 दिन की एफडी के लिए बैंक 5.5 फीसद की ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि 61 दिन से लेकर 90 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 5.75% की दर से ब्याज दिया जाएगा।

91 से 184 दिन में मैच और होने वाली एफडी पर 6.25 परसेंट का ब्याज मिलेगा, जबकि 185 से 270 दिन वाली एफडी पर 6:30 फीसद ब्याज मिलेगा।

इन योजनाओं पर मिलेगा सबसे अधिक ब्याज

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से कहा गया है कि 271 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि की फिक्स डिपॉजिट पर 6.65 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा, जबकि 1 साल से 1 साल 3 महीने की अवधि वाले डिपॉजिट पर 7.10 प्रतिशत के हिसाब से ग्राहक ब्याज का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 15 महीने से लेकर 24 महीने तक की एफडी पर 7.15 फीसद की दर से ब्याज देगा। 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल तक की डिपॉजिट पर 7 फीसद और 3 साल से 10 साल के बीच में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.5 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा।

ये दरें भी बदलीं

आईसीआईसीआई बैंक से अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को एफबी पर 7:30 फीसद की ब्याज ऑफर रहा है। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन को मिलने वाला ब्याज सामान्य लोगों को दिए जाने वाले ब्याज से अधिक होता है। इसकी वजह यह है कि बैंक और सरकार सीनियर सिटीजन के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज दरें ऊंची रखते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker