देश में बीते 24 घंटो के दौरान कोरोना संक्रमण के 175 नये मामले आये सामने, पढ़े पूरी खबर

 देश में कोरोना के मामले जितनी तेजी के साथ बढ़ रहे थे, उतनी ही तेजी के साथ कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या घटकर 2,570 हो गई है। भारत में कोविड मामलों की संख्या 4.46 करोड़ है, जबकि मरने वालों की संख्या 5,30,707 है, जो कि सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है।

कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,570 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12% आंका गया है। वहीं, 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 12 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,45, 854 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी गयी

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.10 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

बता दें कि भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker