बेंगलुरु में कॉलेज कैंपस में युवक ने छात्रा को चाकू मारा, मौत
दिल्ली: बेंगलुरु के प्रेसिडेंसी कॉलेज में एक स्टूडेंट ने छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बताया कि दोनों कोलार के एक ही गांव के रहने वाले हैं। वारदात की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कॉलेज कैंपस में तैनात सुरक्षाकर्मी घायल छात्रा को उठाकर एम्बुलेंस तक ले जा रहे हैं। आगे चल रहा सिक्योरिटी गार्ड सीटी बजाकर सामने खड़े लोगों को रास्ता बनाने के लिए कहता है। उसके पीछे कुछ सुरक्षाकर्मी छात्रा को लेकर आ रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना 2 जनवरी की दोपहर 1 बजे की है। प्रेसिडेंसी कॉलेज के परिसर में बीटेक के स्टूडेंट पवन कल्याण ने 19 साल की छात्रा लयस्मिथा पर चाकू से हमला कर दिया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद पवन ने खुद को चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हमलावर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी पवन और छात्रा कोलार शहर के एक ही गांव में रहते हैं। दोनों अलग-अलग कॉलेज में पढ़ते हैं, लेकिन पवन ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह पता नहीं चली है।
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में चेन्नई के सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर सत्यप्रिया नाम की छात्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। सत्यप्रिया बीकॉम की छात्रा थी। वहीं, आरोपी की पहचान 23 साल के सतीश के रूप में हुई थी। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।