AIIMS में भर्ती हुई वित्त मंत्री सीतारमण , पेट में इन्फेक्शन की शिकायत

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक प्राइवेट वार्ड में रूटीन चेकअप और पेट में हल्के इन्फेक्शन के लिए भर्ती कराया गया है। दोपहर करीब 12 बजे वो एम्स पहुंची। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सीतारमण आज ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं।

शनिवार को, सीतारमण ने चेन्नई में डॉ. MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था। सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि तमिलनाडु में चिकित्सा शिक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि इसे मजबूत करने की निश्चित तौर पर जरूरत है।

निर्मला सीतारमण की साल 2020 में बजट भाषण पढ़ते हुए तबीयत बिगड़ गई थी। 2020 में उन्होंने बहुत लंबा बजट भाषण देकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। उस वक्त उन्होंने करीब 160 मिनट लंबा बजट भाषण पढ़ा था। भाषण खत्म होते-होते तबीयत खराब हुई थी।

उन्हें काफी पसीना आ रहा था और बोलने में दिक्कत हो रही थी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें टॉफी दी ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके। बाद में टीएमसी के सौगत रॉय और काकोली घोष भी वित्त मंत्री को टॉफी जैसी किसी चीज की पेशकश करते नजर आए थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker