इस बात की सजा भुगत रहा पूरा परिवार, गांववालों ने किया बहिष्कार, हुक्का-पानी भी बंद, जानें पूरा मामला

राजनांदगांव : छुरिया ब्लॉक के बखरू टोला गांव में रहनेवाला दामले परिवार साल भर से इस दंश को झेल रहा है. अपना गांव छोड़ इस परिवार को दूसरे गांव की दुकान से राशन सहित अन्य सामग्री लेनी पड़ रही है. वहीं, पुलिस और जनप्रतिनिधि इस मामले पर मदद नहीं कर रहे हैं.

रागा बाई दामले ने बताया कि एक साल पहले उनके बेटे सरोज दामले ने गांव की ही युति राधिका साहू से प्रेम विवाह कर लिया था. जब वे गांव में लौटे तो ग्रामीणों के द्वारा बैठक बुलाई गई और सरोज दामले और राधिका साहू की जमकर पिटाई की गई. साथ ही जाति के आधार पर उनके साथ गाली-गलौच भी की गई. ₹40000 का अर्थदंड भी लगाया गया प्रेम विवाह में साथ देने गांव के पांचवों युवकों पर भी 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव बोले- विकास के नाम पर नहीं , झूठे प्रचार के दम पर जीता उपचुनाव

पीड़ित गरीब परिवार ₹40000 नहीं दे पाने की बात कहीं तो पीड़ित परिवार को सार्वजनिक और सामाजिक रूप से बहिष्कार कर दिया गया. सरोज दामले-राधिका साहू ग्रामीणों की डर से बाहर रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत करते हुए देव सागर गुप्ता भूपेंद्र साहू महेंद्र नेटी मोनू गुप्ता भूषण साहू किशोर साहू चरण साहू कुलदीप साहू महेंद्र साहू और दिलीप साहू के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker