इस्तांबुल के आलीशान होटल में आग लगी, किसी के घायल होने की सूचना नहीं
इस्तांबुल। तुर्किये में इस्तांबुल स्थित एक आलीशान होटल में शुक्रवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया खबरों के जरिये यह जानकारी मिली।
एनटीवी टेलीविजन की खबर में बताया गया कि‘सिरागन पैलेस होटल’ की चौथी मंजिल पर यह आग लगी, जिससे पूरी इमारत में धुआं फैल गया। खबर के मुताबिक होटल में फंसे अतिथियों और कर्मचारियों को सकुशल बचा लिया गया है। बॉसपोरस जल संधि के तट पर स्थित इस होटल पर कई एंबुलेंस को बुलाया गया है। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल सकी है।