कश्मीर में सड़क सुरक्षा बना बड़ा मुद्दा, लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है लेकिन अक्सर हम इसे लेकर तब चेतते हैं जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है। सरकारों और प्रशासन की ओर से समय-समय पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाये जाते हैं लेकिन जनता और सरकार इसे एक रस्म अदायगी की तरह ही लेते हैं। देखा जाये तो सड़क हादसों के लिए कई बार खराब रोड़ या अनियंत्रित वाहन गति जैसे कारण सामने आते हैं। एक के बाद एक हादसों के बावजूद लोग सबक नहीं लेना चाहते लेकिन उन्हें समझना होगा कि हर जीवन कीमती है और उसे यूँ ही हादसे में नहीं गंवा देना चाहिए।
फोन पर बात कर रहे थे कलेक्टर, मंत्री ने कहा- गेट आउट, वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई
सड़क हादसों में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कश्मीर में रोड सेफ्टी फाउंडेशन ने श्रीनगर में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने कश्मीर घाटी में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों या गंभीर रूप से घायल लोगों को याद किया। इस कैंडल मार्च में सड़क सुरक्षा फाउंडेशन, पुलिस, यातायात, प्रशासन, भारतीय सेना के जवानों और छात्रों ने भाग लिया। प्रभासाक्षी से बात करते हुए इस कैंडल मार्च के आयोजक ने कहा कि हम सुरक्षित सड़कों और सुरक्षित कश्मीर की दृष्टि से काम कर रहे हैं और अगर हम सब मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे तो हम लाखों लोगों की जान बचा सकते हैं।