बौद्ध सम्मेलन में हिंदू-देवी देवताओं के अपमान पर लोगों में आक्रोश, कांग्रेस अध्यक्ष का फूंका पुतला

राजनांदगांव : मोहारा में हुए राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसके बाद हिंदू संगठनों और समाज के लोगों में आक्रोश है. हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर गुरुवार को वैष्णव समाज ने राजगामी संपदा न्यास के कार्यालय को घेरने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया. राजगामी संपादन आज के अध्यक्ष विवेक वासनिक का वैष्णव समाज के लोगों ने पुतला दहन किया.

बता दें कि शहर के मोहारा स्थित ऑक्सी जोन में राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें बौद्ध धर्म गुरुओं के द्वारा हिंदू देवी देवता गणेश दुर्गा गौरी इनकी पूजा न करने और इनको न मानने के लिए लोगों को धर्मगुरुओं द्वारा शपथ दिलाई गई थी. इसमें राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने भी हाथ उठाकर शपथ ली थी. जिसके बाद से वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वैष्णव समाज के लोग और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

वैष्णव समाज के लोगों ने विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. गुरुवार को राजगामी संपदा न्यास का कार्यालय घेरने जा रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस ने आधे रास्ते में रोक दिया. इसके बाद भी समाज के लोगों ने विवेक वासनिक का पुतला दहन किया. समाज के लोगों की मांग है कि जब तक विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक ऐसे आंदोलन होते रहेंगे और आने वाले समय में समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

नये रोल में कमलनाथ : बाल कांग्रेस के मेंटर बने, कैप्टन से बोले-गूगल सर्च में नहीं मिलेगा ये मंत्र

वैष्णव समाज के लोगों ने विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. गुरुवार को राजगामी संपदा न्यास का कार्यालय घेरने जा रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस ने आधे रास्ते में रोक दिया. इसके बाद भी समाज के लोगों ने विवेक वासनिक का पुतला दहन किया. समाज के लोगों की मांग है कि जब तक विवेक वासनिक को अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक ऐसे आंदोलन होते रहेंगे और आने वाले समय में समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker