कुरारा : खुदे नाले से निकली पाइप लाइन के लीकेज से हाइवे पर पानी की बौछार
कुरारा, हमीरपुर: कस्बा कुरारा के बेरी तिराहा के पास खुदे नाले से निकली पाइप लाइन के लीकेज होने से पानी की बौछार हाइवे पर गिर रही है। तीन दिन फ़टी पाइप लाइन को लापरवाही के चलते ठीक नहीं किया जा रहा है।इससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुरारा: चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया ककरोऊँ निवासी युवक, मुकदमा दर्ज
कस्बा के बेरी तिराहा के पास जलभराव होने पर हाइवे किनारे बने नाले की खुदाई करवाकर पानी के निकास की व्यवस्था की गई थी। इसी नाले के बगल से पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन बस स्टैंड की तरफ गयी है। पाइप लाइन के तीन दिन से लीकेज होने के कारण पानी की बौछार हाइवे की सड़क पर गिर रहा है। तथा पेयजल आपूर्ति के दौरान सैकड़ो लीटर पेयजल की बर्बादी हो रही है। तथा वाहन निकलने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की लापरवाही के चलते इस लीकेज को अभी तक ठीक नहीं किया गया है