मस्तिष्क में सूजन पैदा कर रहा कोरोना वायरस
वैज्ञानिकों ने कोविड को लेकर एक अध्ययन में चौंकाने वाला दावा किया है। शोध के अनुसार, कोरोना वायरस मस्तिष्क में उसी तरह की सूजन प्रतिक्रिया को सक्रिय करता है जैसे पार्किंसन रोग में होती है।
‘क्वींसलैंड विश्वविद्यालय’ के नेतृत्व में हुए शोध में शामिल टीम ने उन लोगों में तंत्रिका हृास स्थितियों के लिए संभावित भविष्य के जोखिम की पहचान की है, जिन्हें कोराना हुआ हो। अध्ययन रिपोर्ट ‘नेचर्स मॉलिक्यूलर साइकियाट्री’ में प्रकाशित हुई है।
कोशिकाओं को वायरस से संक्रमित कराया :
अध्ययन के प्रमुख लेखक प्रोफेसर वुड्रफ ने बताया, हमने मस्तिष्क की प्रतिरक्षा कोशिकाओं,माइक्रोग्लियापर वायरस के प्रभाव का अध्ययन किया, जो पार्किंसंस और अल्जाइमर जैसे मस्तिष्क रोगों की वृद्धि से जुड़ी प्रमुख कोशिकाएं हैं।
उन्होंने कहा, हमारी टीम ने प्रयोगशाला में मानव माइक्रोग्लिया को विकसित किया और कोशिकाओं को कोविड-19 के कारक वायरस सार्स-कोव-2 से संक्रमित किया।’ अनुसंधानकर्ताओं ने पाया, इससे मस्तिष्क में सूजन जैसी वही स्थिति उत्पन्न हो गई जैसी कि पार्किंसंस और अल्जाइमर में होती है।