कामकाजी लोगों की कमी का सामना कर रहा कनाडा, 2025 तक हर साल पांच लाख प्रवासियों को देगा देश में प्रवेश
कनाडा ने देश में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए एक नई योजना जारी की है। कनाडा कामकाजी लोगों की कमी का सामना कर रहा है और उसका मकसद 2025 तक हर साल पांच लाख प्रवासियों को देश में प्रवेश देना है। आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री सीन फ्रेज़र ने मंगलवार को एक नई योजना जारी की। इसमें परिवार के सदस्यों व शरणार्थियों, आवश्यक कार्य कौशल तथा अनुभवी लोगों के साथ-साथ अधिक स्थायी निवासियों को स्वीकार करने पर जोर दिया गया है। विपक्षी कंजर्वेटिव दल ने इस योजना को स्वीकार किया है।
ब्राजील राष्ट्रपति चुनाव : लूला डा सिल्वा विजयी, बोलसोनारो का हार स्वीकार करने से इंकार
फ्रेज़र ने कहा, ‘‘ कोई गलती न करें। कनाडा में अधिक लोगों के आने से अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचेगा।’’ नई योजना के तहत 2023 में 4,65,000 लोगों को देश में प्रवेश दिया जाएगा, 2025 में यह बढ़कर पांच लाख हो जाएगा। आव्रजन विभाग के अनुसार, पिछले साल 4,05,000 लोगों को बतौर स्थायी निवासी प्रवेश दिया गया था। इससे विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े करीब 10 लाख पदों के भरने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ‘‘ कनाडा में लाखों नौकरियां हैं. प्रवासी पहले ही करीब हर क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। हम प्रवासियों को स्वीकार किए बिना अपनी आर्थिक क्षमताओं को बढ़ा नहीं सकते।