अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के बाद घर जाने को कहा तो बरसाई गोलियां, एक व्यक्ति की मौत, 20 घायल
वॉशिंगटन : अमेरिकी शहरों कैंसास सिटी और शिकागो में दो अलग-अलग गोलीबारी के मामलों में हैलोवीन की रात एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 20 लोगों के घायल होने की खबर है. हैलोवीन की रात हुई गोलीबारी में सात लोगों को गोलियां मारी गई थीं. शहर के पुलिस प्रमुख कार्ल ओकमैन ने कहा कि कैंसास सिटी में एक घर में गोलीबारी में पांच से सात लोगों को गोलियां लगी थीं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उस घर में सोमवार रात करीब 70-100 किशोर पार्टी कर रहे थे.
घर से जाने को कहा तो गोलियों से भूना
ओकमैन ने मीडिया को बताया कि जब घर के मालिकों द्वारा लोगों को पार्टी के बाद घर जाने को कहा गया तो उनमे से कुछ अज्ञात लोगों ने भारी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सात लोगों को गोलियां लगने की खबर है. वहीं शिकागो में दो बच्चों और एक किशोर सहित 14 लोग एक ड्राइव-बाय शूटिंग में घायल हो गए जिसमें किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है. घायलों में तीन नाबालिगों सहित सात की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
पुलिस ने कहा कि एसयूवी में यात्रा कर रहे दो निशानेबाजों ने एक चौराहे पर खड़े एक समूह को गोली मार दी थी. शिकागो के पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. अमेरिका में हथियार नियमों में छूट के बाद अब आम लोग भी घातक हथियारों को खरीद सकते हैं. मई में टेक्सास के उवाल्डे में ऐसी ही एक गोलीबारी में 19 बच्चों और दो वयस्कों की हत्या कर दी थी.