Instagram Stories में ये 5 Fonts इस्तेमाल करके हजारों की संख्या में पा सकते हैं Views, जानिए कैसे

दिल्ली: इंस्टाग्राम के जरिए यूजर्स अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. यह एक तरह का सोशल नेटवर्किंग साइट है. जिसे स्मार्टफोन और पीसी पर चलाया जा सकता है. इंस्टाग्राम यूजर्स स्टोरी में अक्सर कुछ खास या अच्छी तस्वीरें, वीडियो, या गाना शेयर करते हैं. इसके बावजूद भी यूजर्स को हमेशा यह शिकायत रहती है कि स्टोरी लगाने पर उन्हें व्यूज बहुत कम मिलते हैं. व्यूज बढ़ाने के लिए यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मेंशन करते हैं. मार्केट में कुछ थर्ड पार्टी ऐप उपलब्ध है जिससे व्यूज बढ़ा सकते हैं.

क्या यह थर्ड पार्टी ऐप सुरक्षित है. ये ऐप्स बोट्स के जरिए व्यूज तो बढ़ा देते हैं लेकिन यह सुरक्षित नहीं होता. आप इस 5 सबसे धांसू फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल कर हजारों की संख्या में व्यूज प्राप्त कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम Donut और Giphabet फॉन्ट
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते समय टैग्स जरूर लगाएं. स्टोरी में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए Donut Font का इस्तेमाल करें. स्टोरी को आकर्षक बनाने के लिए Giphabet फॉन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल इस फॉन्ट में हर अल्फाबेट के लिए अलग अलग जानवर है. यही वजह है कि व्यूअर्स स्टोरी देखने के लिए कुछ समय तक रुकते हैं. इसे जल्दी जल्दी स्किप या स्क्रोल नहीं करते हैं. इस फॉन्ट की रीच बहुत ज्यादा है.

Animafont और AAkoset फॉन्ट
ज्यादातर लोग स्टोरी में सामान्य फॉन्ट का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि इंस्टाग्राम कोडिंग उन्हें डिकोड तो कर लेता है लेकिन अन्य यूजर्स को सजेस्ट (Suggest) नहीं करता. किसी भी स्टोरी पोस्ट को सजेशन में भेजने के लिए अलग तरह का फॉन्ट इस्तेमाल करें. तस्वीरें और वीडियो शेयर करते समय टैग्स डालना ना भूले. इस बात का खास ख्याल रखें कि वह टैग तस्वीर और वीडियो से जुड़ी हुई हो. Animafont और AAkoset फॉन्ट का इस्तेमाल कर आप स्टोरी को सजेशन में भेज सकते हैं.

Fire Alphabet
फायर अल्फाबेट एक अलग तरह का अल्फाबेट है. इससे स्टोरी में वाइब्स दे सकते हैं. कभी भी एनिमेटेड स्टोरी लगाएं. सामान स्टोरी लगाने पर यूजर्स इसे स्किप कर देते हैं. अगर किसी तस्वीर को साझा कर रहे हैं तो उस पर Fire Alphabet तस्वीर के बारे में जरूर लिखें. साथ में कोई ट्रेंडिंग गाना लगा सकते हैं जिससे कि यूजर्स इस गाने को सुनने के लिए टीका रहे. कभी भी स्टोरी की रिच बढ़ाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल ना करें.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker