डबल मर्डर की घटना से दहला रोहतास, पूर्व सरपंच सहित दो की हत्या

रोहतास : बिहार के रोहतास जिला में अपराधियों ने छठ महापर्व की शुरूआत से ठीक पहले कहर बरपाया है.  मामला डेहरी के मुफस्सिल थाना के जमुहार तथा कंचनपुर के पास पुरानी रंजिश से जुड़ा है जिसमें दोहरी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में जहां कंचनपुर के रहने वाले झलेरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं पूर्व सरपंच अनिल यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों मृतकों के शव को फिलहाल जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है.

डिहरी तथा सासाराम इलाके की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है . परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि कहीं ना कहीं मामले में पैसे के लेनदेन कभी भी विवाद हो सकता है. जैसा की सूचना मिल रही है कि पहले धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह में झगड़ा हुआ. दोनों में मारपीट हुई. इसी बीच अनिल यादव ने झलेरा सिंह को गोली मार दी. जिससे झलेरा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद झलेरा सिंह के लोगों ने मारपीट कर पूर्व सरपंच अनिल सिंह को मौत के घाट उतार दिया. दोनों मृतक कंचनपुर गांव के ही निवासी थे. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस कैंप कर रही है.

NCRB के आंकड़ों में यूपी की छवि बनी बेहतर, ‘योगी मॉडल’ से बदली प्रदेश की तस्वीर

डीएसपी संतोष कुमार राय पहुंचे मौके पर

सासाराम सदर के डीएसपी संतोष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चुकी स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में पुलिस का गांव में कैंप लगा दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण हैं. मामले के जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी जांच के बाद ही देने की बात कही. बता दें कि पूर्व सरपंच अनिल यादव तथा झलेरा सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह में पहले से पुरानी रंजिश चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह रंजीस जमीन को लेकर भी हो सकती हैं. यहाँ तो चर्चा यह भी है कि पैसे के लेनदेन का भी पुराना विवाद है. पूर्व सरपंच पहले भी कई मामले में जेल जा चुका था.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker