सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह ने बच्चों के लिए रखी थी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
मुंबई : मंगलवार को रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) में अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) मुख्य भूमिका में हैं. त्योहारी सीजन में रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिल्मों की स्क्रीनिंग यूं तो सेलिब्रिटी और फिल्म क्रिटिक्स के साथ रखी जाती है लेकिन सिद्धार्थ-रकुल ने एनजीओं के बच्चों के साथ एंजॉय किया. इस मौके पर बच्चों के साथ दोनों एक्टर्स ने मस्ती भरे अंदाज में नजर आएं
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉंस मिल रहा है. दर्शक इसे परफेक्ट फैमिली फिल्म बता रहे हैं. दर्शकों को सिद्धार्थ और रकुल की जोड़ी, एक्टिंग सब पसंद आ रही हैं. सिद्धार्थ-रकुल भी अपनी फिल्म को हिट करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
NGO के बच्चों के लिए रखी गई थी ‘थैंक गॉड’ की स्क्रीनिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुलप्रीत सिंह ने ‘थैंक गॉड’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग एनजीओ के बच्चों के लिए रखी थी. इस दौरान दोनों स्टार्स बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए. सिद्धार्थ और रकुल का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे भी फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो-