पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया रोजगार मेला, 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर को 10 लाख युवाओं के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला का शुभारंभ किया है। इस रोजगार अभियान के जरिए देश भर के 10 लाख युवाओं को रोजगार देना लक्ष्य रखा गया है। दिसंबर 2023 तक इन युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। इस रोजगार मेला को लॉन्च करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में समस्याएं है।
भारत मजबूती से लगातार नए इनिश्येटिव और रिस्क के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है। दुनिया में आए संकट से देश को बचाने के लिए काम किया जा रहा है। इसमें देश की जनता का भी सहयोग सरकार को मिला है। अर्थव्यवस्था की उन कमियों को दूर किया गया है जो रुकावटें पैदा करती है। वर्तमान में देश में ऐसा वातावरण बन रहा है जिससे कृषि और छोटे उद्योगों की अहमियत बढ़े। हमारा बल है युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर है।
रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
देश में युवाओं को ट्रेनिंग देने का अभियान चल रहा है। स्किल इंडिया अभियान की मदद से युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।