‘गीता’ पर शिवराज पाटिल की टिप्पणी से कांग्रेस ने किया किनारा, जयराम रमेश ने बताया ‘अस्वीकार्य’
दिल्ली: कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के ‘गीता’ को लेकर दिए बयान से किनारा कर लिया है. पार्टी के मीडिया कम्युनिकेशन हेड जयराम रमेश ने एक ट्वीट में पाटिल की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे वरिष्ठ सहयोगी शिवराज पाटिल ने कथित तौर पर भगवद गीता पर कुछ टिप्पणी की जो अस्वीकार्य है. इसके बाद उन्होंने सफाई दी. इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्टैंड क्लीयर है, भगवद गीता भारतीय सभ्यता का एक प्रमुख आधारभूत स्तंभ है.’ उन्होंने इस ट्वीट के साथ पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया (भारत की खोज) के कुछ अंश भी शेयर किए.