सुमेरपुर: मंगलवार को चन्द्रावल नदी में डूबे वृद्ध का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
बांदा जनपद के अमारा गांव के निकट गुरुवार को मिली।
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के मौहर गांव में मंगलवार को चंद्रावल नदी में नहाने गया वृद्ध डूब गया। जिसका शव बहकर बांदा जनपद के अमारा गांव महोरन डेरा के गुरुवार को शव देखा गया। जहां मछुआरों ने शव को निकालकर नदी से बाहर किया। मौके पर बांदा पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मौहर गांव निवासी बद्रीप्रसाद निषाद (80) नहाने के लिए मंगलवार को दोपहर चन्द्रावल नदी गया था। ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने बताया कि वह करीब तीन बजे नदी में नहाने गया था।
तभी डूब गया और तेज बहाव के चलते उसका शव बहकर बांदा जनपद के अमारा गांव के महोरन डेरा जा लगा। गुरुवार को सुबह करीब 6 बजे लोगों ने शव को देखकर नदी के किनारे किया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराते हुए परिजनों को मौहर गांव पहुँचाई। जसपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।