लिज ट्रस सरकार पर संकट बरकरार! सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री पद से दिया इस्तीफा
दिल्लीः ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार में उथल-पुथल लगातार जारी है। ब्रिटेन के सुएला ब्रेवरमैन ने मंत्री पद छोड़ दिया है। भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था। यह समाचार एजेंसियों की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है। अगर सुएला ब्रेवरमैन के जाने की पुष्टि हो जाती है तो वह लिज़ ट्रस की सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक थीं जिन्हें बदला जा रहा है। इससे पहले पिछले शुक्रवार को लिज़ ट्रस ने क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी, वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती कर दी।
रूस ने भी निभाई भारत संग अपनी दोस्ती, PoK और अरुणाचल प्रदेश को माना भारत का हिस्सा
आपको बता दें कि ब्रिटेन में लगातार लिज़ ट्रस की सरकार पर भी संकट बढ़ता जा रहा है। लिज़ ट्रस पर भी इस्तीफे का दबाव है। हालांकि लिज़ ट्रस का दावा है कि वह लोगों की राहत के लिए लगातार काम करती रहेंगी। इन सबके बीच खबर यह भी है कि कई सदस्य बोरिस जॉनसन के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बुधवार को खुद को ‘‘मैदान छोड़कर भागने वाले के बजाय एक यौद्धा’’ करार दिया। उन्होंने यह बयान तब जारी किया है जब वह खराब आर्थिक योजना को लेकर अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में कड़े विरोध का सामना कर रही हैं। नव-नियुक्त वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने एक महीने से भी कम समय पहले बनी उनकी सरकार के टैक्स कटौती के पैकेज के फैसलों को पलट दिया था।