युवती ने दुष्कर्म की कोशिश में दो भाइयों पर केस कराया
देहरादून : युवती ने पड़ोसी दो सगे भाइयों के खिलाफ कपड़े फाड़कर इज्जत लूटने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज कराया है। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सीएम धामी ने तैयार की कैबिनेट मंत्रियों के परफॉरमेंस का रिपोर्ट कार्ड
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। उसके सामने वाले घर में सोनू और मोनू दो भाई रहते हैं। आरोप है पिछले दो साल से दोनों भाई युवती और उसके परिवार को परेशान करते हैं। आरोप है कि 16 अक्तूबर को दोनों ने पीड़िता का दुपहिया तोड़कर मारपीट की। उसके कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि शराब पीकर दोनों विवाद करते हैं। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।