T20 World Cup 2022 : वार्म अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से हराया

दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप से पहले आज आधिकारिक वार्म अप मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है। इस लिहाज से देखें तो भारत के लिए विश्व कप की शुरुआत अच्छी देखी जा रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली तो वही सूर्यकुमार यादव अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 33 गेंदों में 50 रन बनाए। रोहित शर्मा 15, विराट कोहली 19 और दिनेश कार्तिक 20 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को 4 विकेट मिले। 

अमेरिका के जेजे वोल्फ को हराकर आगर एलियास्मिे ने जीता फिरेंजे ओपन टेनिस खिताब

जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी मजबूत रही। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज ने शानदार शुरुआत दी। कप्तान एरोन फिंच ने 76 रनों की पारी खेली वहीं मिचेल मार्श ने 35 रनों का योगदान दिया। मिचेल मार्श को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। वही एरोन फिंच हर्षल पटेल के शिकार बने। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते गए। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। पूरे मैच में 1 ओवर की गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी ने आखरी ओवर में 4 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट, 1 विकेट हर्षल पटेल को मिला। वही, एक विकेट यूज़वेंद्र चहल को मिला। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker