यूपी के प्राइमरी-जूनियर स्कूलों में 01 नवम्बर से 45 दिन तक चलेगा ये खास अभियान
लखनऊ: यूपी के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में पढ़ने यानी रीडिंग के लिए विशेष अभियान एक नवम्बर से चलाया जाएगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस अभियान को पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।
इस अभियान को एक नवम्बर से सभी स्कूलों समेत केजीबीवी में एक साथ शुरू किया जाएगा। इसके लिए क्लासवार अभियान न चला कर तीन समूहों में विभाजित करके चलाया जाएगा। समूह एक में बाल वाटिका से कक्षा 2, कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के तीन समूह बनाए जाएंगे।
सीएम योगी का आदेश, त्यौहार पर माहौल खराब करने वालो पर करें कठोर कार्रवाई
हर हफ्ते नई तरह की गतिविधियां करवाई जाएंगी। इसके लिए हर हफ्ते राज्य कार्यालय से इन्फोग्राफिक्स, अभिभावक कैलेण्डर भेजे जाएंगे। इसके लिए पहले अपने आसपास की चीजों को पहचानना और उस पर लिखे को पढ़ने के प्रति प्रोत्साहित किया जाए। इस अभियान के तहत शिक्षकों के अलावा अभिभावक, भाई बहन या अन्य लोगों की मदद ली जाएगी।