ब्रिटिश सांसद ने सिख विरोधी घृणा अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की
लंदन। ब्रिटेन की सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने देश के मंत्रियों को पत्र लिखकर सिख विरोधी घृणा अपराधों में वृद्धि पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ब्रिटिश सिखों से संबंधित सर्वदलीय संसदीय समूह (एपीपीजी) की अध्यक्ष और विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद गिल ने भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन और सामुदायिक मामलों के मंत्री साइमन क्लार्क को पत्र लिखकर मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के दौरान घृणा अपराधों पर गृह कार्यालय के आंकड़ों का हवाला दिया है।
किम-जोंग-उन को दक्षिण कोरिया ने दी चेतावनी, उत्तर कोरिया की मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है हमारा देश
उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर अपना पत्र पोस्ट किया जिसमें लिखा है, ‘‘मैं इन नए आँकड़ों से बहुत चिंतित हूँ। 2021-22 में सिखों के खिलाफ 301 घृणा अपराध दर्ज किए गए, जो 2020 में हुए घृणा अपराध के 112 मामलों से अधिक हैं।’’ गिल ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘मैं आपसे यह कहने के लिए पत्र लिख रही हूं कि आप सिख विरोधी घृणा अपराधों में वृद्धि को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करें और एपीपीजी की सिफारिशों को लागू कर सिख समुदाय की रक्षा करें।