रूस ने यूक्रेन पर फिर तेज किये हमले; जयशंकर बोले- युद्ध से नहीं होने वाला किसी का भला
रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना 75 मिसाइलें दागी हैं। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के दफ्तर के पास भी धमाके की खबर है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि इस लड़ाई से किसी का भी हित नहीं सधने वाला है। जयशंकर ने यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर इसके प्रभाव के मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ सोमवार को बातचीत की। इसके बाद दोनों विदेश मंत्रियों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
Pakistan: बीच रोड पर ही गाड़ डाले बिजली के ढेरों खंभे; लोग बोले- अब यहीं देखना रह गया था बाकी
जयशंकर ने कहा, ‘यूक्रेन में किसी भी तरह के विवाद के हम पूरी तरह खिलाफ हैं। हमारा मानना है कि विवाद से किसी का भी हित पूरा नहीं होता है। न तो उसमें भाग लेने वालों का और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय का। ग्लोबल साउध के देश के तौर पर हम यह देख रहे हैं कि कम-आय वाले देशों पर इसका कैसा असर पड़ रहा है। ईंधन, भोजन और उर्वरक जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई को लेकर दिक्कते खड़ी हुई हैं।’
व्यापार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, रक्षा, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बातचीत
जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ व्यापार, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, रक्षा, सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। एक-दूसरे के देश में राजनयिक पदचिह्न का विस्तार करना हमारे पारस्परिक हित में है। वहीं, वोंग ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। हम क्वाड पार्टनर हैं। हम कई अन्य तरीकों से भागीदार हैं। हम किसी भी देश को हावी होते या किसी देश का बर्चस्व नहीं देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि जयशंकर का इस साल दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इससे पहले वह फरवरी 2022 में मेलबर्न में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने आए थे। जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस से भी मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारा बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम आधारित भारत-प्रशांत क्षेत्र सुनश्चिति करता है।’