भरुआ : कन्या भोज के साथ हुआ नवरात्रि का समापन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नव दुर्गा पंडालों के साथ शक्तिपीठों में नवरात्रों के अंतिम दिन विशाल कन्या भोज सम्पन्न कराए गए इसी के साथ नवरात्र का समापन हो गया।
भरुआ : दुर्गा पंडालों में देवी गीतों के साथ कन्या भोज का सिलसिला जारी
कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के अंतिम दिन विशाल कन्या भोज संपन्न कराए गए। इंगोहटा के काली माता मंदिर, कस्बे के पंचमढ़ी मंदिर, रामलीला मैदान, पाथामाई मंदिर, देवगांव के मां कामाख्या मंदिर,विदोखर मेंदनी के भूइयारानी मंदिर, पाथामाई मंदिर आदि जगहों पर विशाल कन्या भोज संपन्न कराए गए।